1.

एक कण का विसथापन (s) समय (t) ग्राफ चित्र में प्रदर्शित है। कण की गति की विवेचना कीजिए।

Answer» `t=0` पर `s=-10` मीटर है। अतः कण मूल-बिंदु से 10 मीटर पीछे से गति प्रारम्भ करता है। `s-t` ग्राफ सरल रेखा है । अतः कण का वेग `v` (ग्राफ का ढलान) नियत है। अतः कण की गति एकसमान गति है। `v=` ग्राफ का ढलान `=(OA)/(OB)=10/2=5` मीटर/सेकण्ड।
कण `t=2` सेकण्ड पर मूल –बिंदु से गुजरता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions