InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक परिवार के शुद्ध नस्ली (homozygous) यमजों या जुड़बाँ (twins) भाइयों को जन्म से ही अलग-अलग नैनीताल एवं चेन्नई में रखा गया। दस साल बाद दोनों की त्वचा के रंग में क्या परिवर्तन होगा? |
| Answer» नैनीताल में रहने वाले शुद्ध नस्ली की त्वचा गोरी होगी जबकि चेन्नई में रहने वाले की त्वचा काली होगी। इन दोनों शुद्ध नस्लों में वातावरण के ताप का प्रभाव पड़ेगा जिससे कायिक विभिन्नता (somatic variation) या फीनोटाइपिक विभिन्नता (phenotypic variation) आ जाने के कारण त्वचा के रंग में अन्तर आ जायेगा। चूंकि यह अन्तर वाला लक्षण जनन कोशिकाओं के गुणसूत्रों के अन्दर पाये जाने वाले जीन में नहीं आता है अत: यह वंशागत (heritable) नहीं होता। | |