1.

पहलवान के बच्चे पहलबान नहीं होते इस कथन की पुष्टि कीजिए।

Answer» पहलवान का मांसल शरीर उसके द्वारा किये गये व्यायाम के कारण होता है। पहलवान के मांसल शरीर के लक्षण उसकी कायिक कोशिकाओं (somatic cells) तक ही सीमित रहते हैं । किन्तु ये लक्षण जनन कोशिकाओं में नहीं पहुँच पाते। क्योंकि माता-पिता के वे ही लक्षण सन्तानों में जा सकते हैं जो इनके युग्मकों के गुणसूत्र में जीन्स के रूप में होते हैं। इसी कारण पहलवान द्वारा उपार्जित लक्षण उसकी सन्तान में वंशागत नहीं होते और पहलवान के बच्चे पहलवान नहीं होते।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions