1.

एक साधारण पाँसे को फेंककर तीन से बड़ी संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात करो।

Answer» चूंकि पाँसा 6 प्रकार से गिर सकता है और पाँसे के गिरने की छः विधियों में से तीन (4, 5, 6) ऐसी हैं जो 3 से बड़ी हैं।
अतः तीन से अधिक अंक फेंकने की प्रायिकता `=3/6 =3/15 `
समुच्चय सिद्धान्त से S(P) = {1, 2, 3, 4, 5, 6} के समुच्चय में 6 बिन्दु हैं, और S(E) = {4, 5, 6} समुच्चय ही पक्ष में हैं जिसमें 3 बिन्दु हैं। अतः प्रायिकता `=(S(E))/(S(P))=3/6 =1/2 ` .


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions