1.

एक शंक्वाकार पिण्ड क्षैतिज तल पर तीन भिन्न-भिन्न स्थितियों में रखा है। बताइये कि प्रत्येक स्थिति में पिण्ड किस प्रकार के सन्तुलन में है?

Answer» चित्र 11.22(a) में पिण्ड को साम्य स्थिति से विस्थापित कर छोड़ देने पर पिण्ड प्रारम्भिक स्थिति में वापस आ जायेगा अतः पिण्ड स्थायी सन्तुलन में है।
चित्र 11.22(b) में पिण्ड को साम्य स्थिति से तनिक विस्थापित करने पर पिण्ड उसी दिशा में गिरता चला जायेगा अतः पिण्ड अस्थायी सन्तुलन में है।
चित्र 11.22(c) में पिण्ड को साम्य स्थिति से विस्थापित कर जहाँ छोड़ देंगे यह वहीं रुक जायेगा, अत: पिण्ड उदासीन सन्तुलन में है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions