InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक तार में बढ़ती हुई धारा A से B की ओर बहती है । दर्शाये गए चित्र में व्रतीय लूप में प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी ? |
| Answer» वामावर्त, क्योकि दायें हाथ के अँगूठे के नियमानुसार, तार AB में धारा के कारण लूप में से गुजरने वाला चुम्बकीय क्षेत्र कागज के तल के लम्ब्वत ऊपर की ओर को होगा| लूप में धारा की दिशा ऐसी होगी जो क्षेत्र के बढ़ने को विरोध करेगी (लेन्ज का नियम) । ऊपर से देखने पर वामावर्त (anticlockwise) होगी । | |