1.

एक ठेले पर 550 संतरे हैं। इन्हें दो ठेलों पर इस प्रकार बॅटिए कि उनमें से एक पर दूसरे की अपेक्षा 50 संतरे अधिक हैं।

Answer»

माना पहले ठेले पर संतरे = x

दूसरे ठेले पर संतरे = x + 50

कुल संतरे = 550

प्रश्नानुसार,

x + x + 50 = 550

2x + 50 = 550

2x = 550 – 50 = 500

x = 500/2 = 250

अतः पहले ठेले पर संतरे = 250 तथा दूसरे ठेले पर संतरे = 300



Discussion

No Comment Found