InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक ट्रान्सफॉर्मर प्रत्यावर्ती धारा विद्युत संभरण पर कार्य करता है, परन्तु दिष्ट-धारा पर नहीं है। क्यों ? |
| Answer» इसका कारण यह है कि ट्रान्सफॉर्मर अन्योन्य प्रेरण के सिद्धान्त पर कार्य करने वाला संयंत्र है। प्राथमिक कुण्डली में बहने वाली धारा प्रत्यावर्ती होने पर उसकी दिशा बार-बार बदलती है। अतः द्वितीयक कुण्डली में भी प्रत्यावर्ती धारा उत्पन्न हो जाती है, जबकि दिष्ट-धारा से यह सम्भव नहीं है। | |