1.

एक तत्व अन्तःकेन्द्रित घनीय क्रिस्टल का निर्माण करता है। यदि इकाई सैल के किनारों की लम्बाई 400 pm है तो क्रिस्टल की अन्तरपरमाणविक दूरी की गणना कीजिए।

Answer» अन्तः केन्द्रित इकाई सैल के लिये दो निकटतम परमाणुओं के मध्य की दूरी d का मान निम्न होता है : आरेख विज्ञान, को दर्शाता ` d=(sqrt(3))/(2) a `
प्रश्नानुसार, a =400 pm `d=(sqrt(3))/(2)xx 400 = 346.4 pm `
अतएव, उपरोक्त क्रिस्टल में अन्तरपरमाणविक दूरी का मान 346.4 pm


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions