1.

एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष के लंबवत 2.0 cm ऊँची एक वस्तु इससे 8.0 cm दूरी पर रखी हैं । लेंस की फोकस - दूरी 12 cm हैं । प्रतिबिंब का आकार बताएँ ।

Answer» यहाँ u = -8.0cm , f = +12 cm , `h_(1) = 2.0 cm `.
, `(1)/(v) = (1)/(u) + (1)/(f) = (1)/(-8 cm) + (1)/(12 cm)`
v = -24 cm .
, ` m = (h_(2))/(h_(1)) = (v)/(u) = (-24cm)/(-8cm) = 3.`
अतः , `h_(2) = 3h_(1) = 2cm xx 3 = +6.0 cm`.
अर्थात , प्रतिबिंब आपतित किरणों की ओर ( v ऋणात्मक हैं ) , सीधा `h_(2)` धनात्मक हैं ) और 6.0 cm ऊँचा बनेगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions