1.

एक विद्यालय के शिक्षक कक्षा 11 के 30 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों का गृहकार्य की जाँच करना चाहता है। पदिक निदर्शन पद्धति का उपयोग करके संभव निदर्श प्राम करो ।

Answer»

यहाँ N = 30, n = 10 इसलिए निदर्शन अंतराल K = \(\frac{N}n=\frac{30}{10}\) = 3

न्यादर्श – 1 : 1, 4, 7, 10, 13, 16, 19, 22, 25, 28

न्यादर्ण – 2 : 2, 5, 8, 11, 14, 17, 20, 23, 26, 29

न्यादर्श – 3 : 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 30

इसलिए प्रथम तीन संख्या में से कोई एक संख्या यादृच्छिक रीति से चयन करके उसके बाद प्रत्येक तीसरे क्रम पर संख्या चयन होगी । मानाकि प्रथम संख्या 3 चयन हो तो निम्न 10 संख्याएँ चयन होगी ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions