InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक विद्युत् हीटर को समान विभवान्तर पर दिष्ट धारा एवं प्रत्यावर्ती धारा द्वारा गर्म करते हैं। क्या दोनों ही स्थितियों में हीटर में समान ऊष्मा उत्पन्न होगी? |
|
Answer» हीटर में तार कुण्डलियों के रूप में होता है। अत: उसमें प्रतिरोध के साथ-साथ प्रेरकत्व भी होता है। अतः उसका प्रतिरोध प्रत्यावर्ती धारा के लिए अधिक एवं दिष्ट धारा के लिए कम होगा। उत्पन्न ऊष्मा के सूत्र `H =(V^(2))/R` के अनुसार प्रत्यावर्ती धारा द्वारा कम ऊष्मा उत्पन्न होगी। |
|