1.

एककोशीय तथा बहुकोशीय जीवों में होने वाले माइटोटिक कोशिक विभाजन में अन्तर है ?

Answer» (i) एककोशिक जीवों में माइटोसिस विभाजन द्वारा जीवों की संख्या में वृध्दि होती है । अतः यह अलैंगिक जनन का प्राविधान है । किन्तु बहुकोशिक जीवों में मैटेसिस विभाजन द्वारा शरीर में कोशिकाओं की संख्या में वृध्दि होती है । अतः यह वृध्दि का साधन है ।
(ii) एककोशिक जीवों जैसे यीस्ट व शैवाल में कोशिका विभाजन अन्तःकोशिकी (intracellular ) होता है । इसमें केन्द्रक कला विलुप्त नहीं होता । बहुकोशीय जीवों में कोशिका विभाजन अन्तरकोशिक (intercellular ) होता है इसमें केन्द्र्ककला विभाजन के समय विलुप्त हो जाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions