InterviewSolution
| 1. |
Explain in your own words, how Raj Kumar Shukla convinced Gandhiji to proceed to Champaran. अपने शब्दों में वर्णन कीजिए कि राजकुमार शुक्ला ने गाँधीजी को चम्पारण चलने के लिए कैसे राजी किया। |
|
Answer» Raj Kumar Shukla was a poor peasant from Champaran. Deeply disturbed at the injustice of the landlord system in Bihar, he reached to see Gandhiji during the 1916 annual convention of the Indian National Congress in Lucknow. Somebody had told him that Gandhiji could help him in the matter. So he approached Ghandjiji to take him to Champaran along with himself but Gandhiji had several appointments at that time. So he refused to go to Champaran with Raj Kumar Shukla immediately. Shukla did not lose his patience. He accompanied him everywhere. Shukla followed him to his ashram also. He begged Gandhiji to fix a date to proceed to Champaran. Impressed with him, Gandhiji told him to meet him in Calcutta on a fixed date. Shukla arrived there and from there they both proceeded to Champaran. राजकुमार शुक्ला चम्पारण का एक गरीब किसान था। बिहार में चल रही जमींदारी प्रथा के अन्याय से अत्यधिक परेशान होकर वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1916 में लखनऊ में चल रहे वार्षिक अधिवेशन में गाँधीजी से मिलने पहुँचा। किसी ने उसे बताया था कि गाँधीजी इस मामले में उसकी सहायता कर सकते थे। इसलिए वह गाँधीजी को अपने साथ चम्पारण ले जाने के लिए उनके पास पहुँचा, लेकिन उस समय गाँधीजी के कई कार्यक्रम तय थे इसलिए उन्होंने राजकुमार शुक्ला के साथ तुरन्त चम्पारण जाने से मना कर दिया। शुक्ला ने धीरज नहीं खोया। वह हर जगह उनके साथ गया । वह उनके पीछे-पीछे उनके आश्रम में भी पहुँच गया। उसने गाँधीजी से चम्पारण चलने की तारीख तय करने का आग्रह किया। उससे प्रभावित होकर गाँधीजी ने उससे कहा कि अमुक तिथि को मुझसे कलकत्ता में मिलना। शुक्ला वहाँ पहुँच गया और वहाँ से वे दोनों चम्पारण के लिए निकल गए। |
|