InterviewSolution
| 1. |
Five lines about toys in hindi |
|
Answer» हर बालक को खिलौना प्रिय होता हैं. मेरी आयु आठ साल है मुझे खिलौने बहुत प्रिय लगते हैं. मेरे जन्म उत्सव जैसे दिनों की मुझे लम्बे वक्त से इन्तजार हैं क्योंकि इस दिन मेरे मम्मी पापा तथा रिश्तेदार ढेर सारे टॉयज लाते हैं. उन्हें पाकर मैं अपार प्रसन्न हो जाता हूँ. पिछले जन्मदिन के अवसर पर मेरे पिताजी मेरे लिए एक रिमोट कार लाए थे. लाल रंग की रिमोट से चलने वाली यह कार मुझे बहुत प्रिय लगती हैं. जब पिताजी मुझे बर्थडे विश करने आए तो उनके हाथ में बॉक्स था, मुझे देते हुए कहने लगे- बेटा तेरी पसंदीदा कार लाया हूँ. मुझे अधिक उत्सुकता नहीं थी. मगर जब मैंने बॉक्स खोलकर देखा तो मैं दंग रह गया, उसे जो साधारण कार समझ रहा था. वह नहीं थी बल्कि यह रिमोट कार थी. ऐसी शानदार कार को देखकर मैं बेहद प्रसन्न था. मैं अपने खेलकूद के अधिकतर समय को मेरी कार के साथ ही बिताता हूँ स्कूल से लौटने के बाद अपने छोटे भाई के साथ खेलने के लिए छत पर चला जाता हूँ. मुझे कई प्रिय खिलोने लगे मगर कुछ वक्त के बाद वे बौर करने वाले लग जाते हैं मगर यह कार मुझे हर वक्त नई और मन को भाने लगती हैं. रविवार के दिन खास कर अपने दोस्तों के साथ पुरे दिन खेलता हूँ. |
|