1.

‘Friendship has its place but it should be subordinated to truth and justice.’ Elucidate.‘मित्रता का अपना स्थान होता है लेकिन इसे न्याय तथा सत्यता के अधीनस्थ रहना चाहिए।’ स्पष्ट कीजिए।

Answer»

It is known that a friendship which is subordinated to truth and justice, lives forever. It is like a swan which separates water from milk, milk from water and truth from falsehood. Algu and Jumman were close friends. When Algu was appointed as the head of the Panchayat, he did not take Jumman’s favour and pronounced a good decision. Even Jumman did not take it wrong when he pronounced the judgement of Algu and Sahu ‘s dispute.

ऐसा माना जाता है कि मित्रता जो सत्यता और न्याय के अधीनस्थ होती है, हमेशा अस्तित्व में रहती है। यह एक हंस के समान होती है जो दूध में से पानी, पानी में से दूध और झूठ से सत्यता, को अलग करती है। अलगू और जुम्मन घनिष्ठ मित्र थे। जब अलगू को पंचायत के मुखिया के रूप में चुना गया, उसने जुम्मन का पक्ष नहीं लिया और एक सही फैसला सुनाया। यहाँ तक कि जुम्मन ने भी इसे गलत नहीं मानी जब उसने अलगू और साहू के विवाद का फैसला सुनाया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions