1.

(ग) धरती माँ क्या संदेश देती हैं?​

Answer»

'जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी', जन्मभूमि को जननी कहना अर्थात माँ मानना , और सोच यह की स्वर्ग भी यहीं हो,इस युग में भी प्रचलित ही है. धरती जन्म भूमि है , इसकी कोख से हर जीव-जंतु उत्पन्न होता है और अगर नियम तथा संयम कायम रहे तो यह अनंत कल तक अनवरत माँ (धरती) का प्यार पाता रहेगा और स्वर्ग सामान रहेगा.



Discussion

No Comment Found