1.

(ग) संन्यासी चित्तौड़ को तीर्थराज क्यों कह रहा है? class 6th veero ki puja​

Answer» TION:कवि कहता है कि देशप्रेमियों की दृष्टि में चित्तौड़ सर्वश्रेष्ठ तीर्थ है। देश से प्रेम करने वाले संन्यासी को गंगासागर, रामेश्वर अथवा काशी नहीं जाना है। उसकी दृष्टि में तो चित्तौड़ ही तीर्थों का राजा है, चित्तौड़ ही सबसे पवित्र तीर्थ स्थान है। उसको चित्तौड़ के दर्शन करने की प्रबल इच्छा है।


Discussion

No Comment Found