1.

घर बेचने से पहले परिवार ने क्या किया?

Answer»

गांव का पुराना घर बेचने से पहले परिवार ने एक बार फिर वहाँ साथ रहने का निर्णय किया। एक लंबे समय के बाद घर खुला। देखते ही देखते छोटे-बड़े परिवारजनों से वह सूना घर फिर गूंजने लगा। पुराने दिन वापस लौट। आए पति की मृत्य के बाद लेखक की माँ लगभग उदास रहती थीं। घर के सामाजिक प्रसंगों में रुचि नहीं लेती थीं। पुराने घर में आकर वे प्रसन्न रहने लगीं। वहाँ के वातावरण में उन्हें आत्मीयता की अनुभूति होती थी। इस प्रकार घर बेचने से पहले परिवार ने एक बार फिर उसमें रहने के आनंद का अनुभव किया।



Discussion

No Comment Found