1.

घर क्या केवल ईंट-पत्थर, दीवारों का घेरा होता है अथवा और कुछ?

Answer»

घर में सबसे महत्त्वपूर्ण होते हैं वहाँ रहनेवाले प्राणी। बिना रहनेवाले के तो खाली घर जंगल नजर आता है। घर के सदस्यों में आपसी संबंध, स्नेह एवं सुख-दुख में बराबर की भागीदारी होती है। इस प्रकार घर केवल भौतिक सुख-सुविधा का स्थान नहीं होता।



Discussion

No Comment Found