 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | घर की प्रत्येक दीवार मुझे उलाहना देने लगी । | 
| Answer» लेखक गांव में अपना पुश्तैनी घर बेचने से पहले अपने सभी भाइयों और परिवार के सभी लोगों के साथ उस घर में कुछ दिन रह लेने के लिए आए हैं। उन्हें घर में विभिन स्थानों पर पहले बिताए क्षण एवं विभिन्न घटनाएं याद आती हैं। घर की दीवारें इन घटनाओं की साक्षी रही हैं। लेखक को दीवारें इतने दिनों बाद घर में लौटने का उलाहना देती-सी लगती हैं। एक दीवार तो उन्हें यह कहती सी लगती है कि एक तो इतने दिनों बाद आए और अब बस हमेशा के लिए विदा …। और लेखक व्यग्र हो जाते हैं। | |