1.

घर पैसे लेकर बेचा जा सकता है, परंतु घर? घर तो एक भावना है ।

Answer»

मकान मकान है और घर घर है। चार दीवारों और छप्परवाला घर बनवाया अथवा पैसों से खरीदा या बेचा जा सकता है। उससे किसी का कोई भावनात्मक लगाव नहीं होता। लेकिन पुश्तैनी घर घर होता है। उसमें रहनेवालों की भावनाएँ उससे जुडी होती हैं। उसके चप्पे-चप्पे में अच्छी या बुरौ घटनाएं हुई होती हैं। वे घर में रहनेवाले लोगों को बाँधे रहती हैं। उस घर को बेचने या किसी को देने का प्रश्न खड़ा होता है, तो ये यादें मनुष्य को कचोटने लगती है। मनुष्य चाहता है कि उसका पुश्तैनी घर उसके पास रहे, वह कैसी भी हालत में रहे, पर बना रहे।



Discussion

No Comment Found