1.

घरेलू विद्युत उपकणों के प्रयोग में क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?

Answer»

घरेलू विद्युत प्रयोग में निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए-

  • विद्युत धारा के खुले तार को नहीं छूना चाहिये।
  • भीगे हाथों से स्विच को नहीं छूना चाहिये।
  • घरों में अच्छे, विद्युत रोधी लेप वाले संयोजक तार लगाए जाएँ।
  • विद्युत उपकरण मानक स्तर (आई०एस०आई०) के ही प्रयोग में लाए जाएँ।
  • घरों में वायरिंग कराते समय उदासीन तार का सम्बन्ध पृथ्वी (अर्थिंग) से अवश्य किया जाए।
  • विद्युत कार्य करते समय रबड़ के दस्ताने पहने जाएँ।
  • विद्युत परिपथों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा फ्यूज का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए।
  • किसी प्रकार के खतरे की आशंका होने पर सर्वप्रथम मेन्स का स्विच आफ कर देना चाहिए।


Discussion

No Comment Found