1.

घर्षणजन्य बेरोजगारी का अर्थ और उदाहरण दीजिए ।

Answer»

जब उत्पादन पद्धति में चीजवस्तुओं की माँग या उत्पादन में परिवर्तन होने से या संशोधन और नयी टेक्नोलोजी के कारण बाज़ार में नयी वस्तु के प्रवेश करने से जो बेरोजगारी सर्जित होती है तो उसे घर्षणजन्य बेरोजगारी कहते हैं ।

विकसित देशों में पुरानी उत्पादन पद्धति के स्थान पर नयी उत्पादन पद्धति का उपयोग होने से नयी पद्धति को सीखने में समय लगता है, तब तक उसे बेरोजगार रहना पड़ता है । नयी उत्पादन पद्धति सीखकर पुनः रोजगार प्राप्त कर लेते हैं । इस प्रकार यह अल्पकालीन समय की बेरोजगारी होती है ।

उदाहरण : सादा मोबाइल के स्थान पर स्मार्ट मोबाइल फोन आने से सादा मोबाईल फोन का उत्पादन, विक्रय और सर्विस क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूरों को रोजगार न मिलने से बेरोजगार बनते है । यह घर्षणजन्य बेकारी है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions