1.

गल्ती के श्रमालघु कथा लिंकसकत के आधार पर​

Answer»

ANSWER:

भास्कर संवाददाता| मंडी बरीवाला

समाजसेवी संस्था वीएसजी एससी के वर्कर डीए हरजिंदर कौर द्वारा आज गांव चक बाजा मडाहर के सरकारी स्कूल में वीडियो वैन द्वारा गांव के लोगों बच्चों को लिंग के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव के खात्मे के लिए जागरूक किया गया।

इस वीडियो प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अलग है पहचान परंतु अधिकार एक सामान है। इस प्रोग्राम द्वारा बच्चों उनके अभिभावकों को लड़के लड़की के एक सामान अधिकारों बारे जानकारी दी गई। वीडियो वैन द्वारा लड़के लड़की बीच किए जाते भेदभाव को खत्म करके दोनों को बराबर के अधिकार जैसे कि पढ़ाई का अधिकार, नौकरी करने का अधिकार, आजादी का अधिकार देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त नुक्कड नाटकों द्वारा बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शाेषण भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को खत्म करने इनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सरकारी स्कूल चक बाजा मडाहर के हैड मास्टर, गांव के सरपंच समूह गांव वासियों द्वारा इस वीडियो प्रोग्राम की बहुत प्रशंसा की गई। इस अवसर पर डीए अभिषेक कुमार, पीएम रजत कुमार, हरप्रीत सिंह, कंवलजीत कौर सुखचैन आदि उपस्थित थे।(राजेन्द्र पाल)

वीडियो वैन प्रोग्राम में भाग लेते लोग।



Discussion

No Comment Found