1.

ग्राम जल का टैंक में तांबे का प्रयोग होता, पंरतु इस्पात (लोहे का मिश्रधातु) का नहीं इसका कारण बताएँ ।

Answer» कॉपर कम अभिक्रियाशील धातु है। कॉपर, स्टील (इस्पात) की अपेक्षा ताप पर अधिक सुचालक है। ऊर्जा बचाने लिए गर्म के टैंक को कॉपर से बनाया जाता है। कॉपर गर्म तथा ठंडे जल से क्रिया भी नहीं करता, जबकि लोहा गर्म करने पर जल से क्रिया करता है ।
`3Fe(s)+4H_(2)O(l)rarr Fe_(3)O_(4)+4H_(2)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions