1.

*गतिविधि - स्वरचित कविता लेखन* *थीम - वक़्त/समय* *नियमावली :-* 1. यह गतिविधि सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। 2. यह 5 अंक की गतिविधि है जिसके अंक द्वितीय सत्र में जुड़ेंगे। 3. कविता कम से कम 16 पंक्तियों की और अधिकतम 32 पंक्तियों की होनी चाहिए। 4. कविता स्वरचित होनी चाहिए, यदि आप कविता कहीं से कॉपी करते हैं तो आपको कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। 5. कृपया सुनिश्चित करें कि कविता आकर्षक हो और उसमें अशुद्धियाँ न हों। 6. कविता भेजने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर, 2020 है। 7. अंतिम तिथि के पश्चात कविता स्वीकार्य नहीं होगी। आपका सहयोग अपेक्षित है। धन्यवाद​

Answer»

or disturbingmark my ANSWER as BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found