1.

Guru aur vidhyrthi ke bich samvad likho 8th STD QUESTION​

Answer»

शिक्षक- बच्चों आज आप सभी को एक ऐसा खबर सुनाने जा रहे है जिससे आप बेहद प्रसन्न होंगे।विद्यार्थी- ऐसी कौन सी खबर है गुरुजी ,जल्दी बताइए, हम जानने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे हैं.शिक्षक- दरअसल बच्चों आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि हमारे ही विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र राजेश रोशन ने इस बार की वार्षिक परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाया है.विद्यार्थी- वाकई गुरुजी यह खबर तो बहुत ही प्रसन्न करने वाली है.शिक्षक- तो इसी के खुशी में सभी बच्चों को सूचित किया जाता है कि कल हम अपने विद्यालय में राजेश के इस कामयाबी पर एक जोरदार पार्टी करने का योजना बना रहे हैं.विद्यार्थी- जी ,गुरु जीशिक्षक- आज सब को सूचित किया जाता है कि कल विद्यालय के खुलने का समय सुबह 7:00 बजे होगा ,वहीं छुट्टी 4:00 बजे की जगह शाम 6:00 बजे होगी। हम सभी बच्चों से आग्रह करते हैं कि इस बारे में अपने पेरेंट्स को जरूर बताएं। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।Explanation:HOPE  IT HELPS PLEASE MARK AS BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found