1.

" गुरु दक्षिणा " शब्द में समास का नाम बताते हुए उसे परिभाषित कीजिये ? *​

Answer»

ANSWER:

गुरु-दक्षिणा तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहां तत्पुरुष समास होता है। गुरु-दक्षिणा में द्वितीय प्रधान है, इसके लिए यहां पर तत्पुरुष समास है। दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं।



Discussion

No Comment Found