1.

गुरु माता ने सुदामा को क्या दिया था​

Answer»

भूख से व्याकुल ब्राह्मणी को जब पता चला कि जो कुछ खाने के लिए था वह भी चला गया तो भूख से व्याकुल होकर उसने श्राप दिया कि 'जो भी मेरे चने चुराकर खाएगा वह दरिद्र हो जाएगा। ' इसके बाद जब सुबह हुई तो आश्रम में गुरुमाता को को वह पोटली मिली। उधर सुदामा जी और कृष्ण भगवान रोज की तरह जंगल से लकड़ी लाने की तैयारी में थे।



Discussion

No Comment Found