1.

हा थ को हा थ सुझ ना मुहावरे​

Answer»

ANSWER:

हाथ मलते रह जाना मुहावरे का अर्थ पश्चाताप करना होता है। हाथ मलते रह जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – जो सामार्थ्यवान जरूरत आन पड़ने पर सामर्थ्य का परिचय नहीं देते उन्हें ही मौका निकल जाने पर हाथ मलते रह जाना पड़ता है और बाद में कहना पड़ता है कि विनम्रता उनकी कमजोरी नहीं समझनी चाहिए। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है

Explanation:



Discussion

No Comment Found