1.

हाइड्रोजन भंडारण के लिए धात्विक हाइड्राइड किस प्रकार उपयोगी है? समझाइए।

Answer» Pt, Pd आदि धातुओं में `H_(2)` गैस के उच्च आयतन को अवशोषित करने की क्षमता होती है। ये गर्म करने पर `H_(2)` मुक्त करते है तथा उत्सर्जित `H_(2)` गैस को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इस कारण ये धातुएँ `H_(2)` के अभिगमन तथा भंडारण के लिए प्रयोग की जाती है। ये हाइड्रोजनयुक्त धातु अपचायक का भी कार्य करते है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions