InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
हामिद के घर से डेविड का घर 19 किमी दूर है। प्रातः 9 बजे वे एक-दूसरे के घर के लिए साइकिल द्वारा प्रस्थान करते हैं यदि हामिद की चाल 9 किमी प्रति घण्टा और डेविड की चाल 10 किमी प्रति घण्टा हो, तो वे दोनों हामिद के घर से कितनी दूरी पर तथा कब मिलेंगे? |
|
Answer» हामिद के घर से डेविड के घर की दूरी = 19 किमी चूँकि हामिद वे डेविड विपरीत दिशा में जी रहे हैं, अत: एक-दूसरे के सापेक्ष चाल = 9 + 10 = 19 किमी/घण्टा दूरी तय करने में लगा समय = दूरी/चाल = 19/19 = 1 घण्टा हामिद द्वारा 1 घण्टे में चली दूरी = हामिद की चाल x समय = 9 x 1 = 9 किमी। अतः दोनों हामिद के घर से 9 किमी की दूरी पर तथा 9 + 1 = 10 बजे प्रातः मिलेंगे। |
|