InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Hindi essay on trees for Std 3. |
|
Answer» वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. वे हमें ऑक्सीजन देते है. पेड़ों के वजेसे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और तारो ताज़ा रहते है. वृक्ष से हमें लकड़ी मिलती है.लकड़ी से हम फर्नीचर बनाते है. शीतकाल में गाओं में सब लकड़ी जलाकर अपने आप को गरम रखते है. कुछ वृक्ष के पत्ते बहुत फायदेमंद होते है.हमें पेड़ों से फल और सब्ज़ी मिलती है. पेड़ों के वजेसे हमें ताज़ा हवा मिलती है.पेड़ों के वजेसे से हरयाली होती है. तोह सब मिलकर हम पेड़ों को अपने दोस्त या मित्र भी बोल सकते है. |
|