1.

Hindi moral story 20 lines ​

Answer»

EXPLANATION:

एक गाँव में एक दयालु दानव रहता था। वह हमेशा लोगों की मदद किया करता था। एक दिन ऐसा हुआ कि दो ख़तरनाक भालुओं का जोड़ा उस गाँव में आ गया।

वे भालू एक घर में घुस गए और दहाड़ कर उस घर में रहने वाले परिवार को डराने लगे। बहुत लोग उस घर के पास एकत्र हो गए, परंतु उनमें से किसी में भी अंदर जाने का साहस नहीं था।

इतने में दानव उनका शोर सुनकर वहाँ आया। वह घर के अंदर गया तो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। दानव ने बड़े भालू को पकड़ा और उसे दूर आकाश में फेंक दिया।

फिर उसने दूसरे भालू को आकाश में उससे भी दूर फेंक दिया। दोनों भालू अलग हो गए। तब से वे एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने उन्हें ग्रेट बेयर और लिटल बेयर का नाम दिया है।



Discussion

No Comment Found