1.

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है। यह आपकैसे कह सकते है?​

Answer»

ANSWER:

अक्षरों का वर्गीकरण, बोली और उच्चारण के अनुसार हैं. “क” वर्ग कंठव्य कहे जाता हैं , क्योंकि इसका कंठ या गले से हम उच्चारण करते हैं.बोलने के समय जीभ गले के ऊपरी भाग को छूता हैं. बोल कर इसे समझा जा सकता हैं.

क, ख, ग, घ, ङ.

इसी तरह “च ” वर्ग के सब अक्षर तालव्य कहलाते हैं.इन्हें बोलने के समय जीभ तालू को छूती है ।

च, छ, ज, झ,ञ

“ट” वर्ग मूर्धन्य कहलाते हैं. इनके उच्चारण के समय जीभ मूर्धा से लगती है ।

ट, ठ, ड, ढ ,ण

“त ” समूह के अक्षर दंतीय कहे जाते हैं. इन्हें बोलने के समय जीभ दांतों को छूता हैं.

त, थ, द, ध, न

“प ” वर्ग ओष्ठ्य कहे गए, इनके उच्चारण में दोनों ओठ आपस में मिलते है।

प , फ , ब ,भ , म.

इसी तरह दंत ” स “, तालव्य “श ” और मूर्धन्य “ष” भी बोले और लिखे जाते हैं.



Discussion

No Comment Found