1.

️"हम पंछी उन्मुक्त गगन के" कविता के माध्यम से शिवमंगल सिंह सुमन पक्षियों की आजादी की बात करते हैं आप लोगों के लिए अभी लॉक डॉन चल रहा है आप इस समय किस प्रकार की आजादी चाहते हैं 10 पंक्तियों में लिखिये।​

Answer»

छी उन्मुक्त गगन के" कविता के माध्यम से शिवमंगल सिंह सुमन पक्षियों की आजादी की बात करते हैं आप लोगों के लिए अभी लॉकडाउन चल रहा है आप इस समय किस प्रकार की आजादी चाहते हैं 10 पंक्तियों में लिखिये।​कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी मनुष्य आज लॉकडाउन के कारण अपने घरों में बंद है |हम पक्षियों की तरह खुले आसमान में उड़ने की आजादी चाहते है |हम घर की चार दिवारी से बाहर निकलना चाहते है | हम वातावरण में बाहर शुद्द साँस लेना चाहते है |हम पहले की तरह आजादी चाहते है |हम पहले की तरह बाहर घूमना-फिरना चाहते है |हम अपनों के साथ रहना चाहते है |अपनों से मिलता चाहते है |हम ऐसी आजादी चाहते है कि हम दूसरों के सुख और दुःख में शामिल हो सके |हम ऐसी आजादी कि हम अपनी मर्जी से बाहर घूम सके |हम फिर खुले आसमान में जीना चाहते है , बंद कमरों में हमारा साँस घुटता है , हम इस बीमारी से आजाद होना चाहते है |



Discussion

No Comment Found