1.

How can the world of Nature be best enjoyed?किस प्रकार से संसार के प्राकृतिक स्वरूप का बेहतर ढंग से आनंद ले सकते हैं?

Answer»

The world of nature can best be enjoyed when we have an open mind and heart. We can enjoy the presence of nature when we are free of fear and violence. Only some people know about this extraordinary bliss, which is part of education. A peaceful mind can feel a deep silence all around. A sense of great beauty and loneliness helps us enjoy this supreme joy of nature. People must get education to enjoy the world of nature.

जब हमारा मस्तिष्क और हृदय खुला होता है तो हम संसार के प्राकृतिक स्वरूप का बेहतर आनंद ले सकते हैं। जब हम हिंसा और भय से मुक्त होते हैं तो हम प्रकृति की उपस्थिति का आनंद लेते हैं। बहुत कम ही लोग इस परमानंद के वारे में जानते हैं, जो कि शिक्षा का ही एक स्वरूप है। एक शांत | मन अपने चारों ओर गहन नीरवता का अनुभव करता है। एक अत्यंत ही रमणीयता और एकांतता का भाव हमें प्रकृति के परमानंद का अनुभव करने की शिक्षा देता है। लोगों के लिए आवश्यक है कि वह प्रकृति का बेहतरीन आनंद प्राने के लिए निश्चित तौर पर शिक्षित हो।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions