1.

How does J. Krishnamurti point out the dangers of violence?जे. कृष्णमूर्ति ने किस प्रकार हिंसा के खतरों को दर्शाया है?

Answer»

The author is a reputed writer and educationist. He is a champion of mankind and the presence of violence in the world is a matter of great concern for him. He judges the dangerous effect of violence on mankind. He points out dangerous the two type of violence. Physical violence kills and hurts people consciously and deliberately. Whereas inward violence burns them within. The ultimate violence is the war which kills our ideas. It never allows love, affection, charity and generosity to develop in human beings. In the absence of these values they lose rationality and become enemies to mankind. It never builds a new culture where human beings may live happily and enjoy the supreme joy of nature. Therefore, the author is very worried of violence spread all over the world.

लेखक एक जाने माने शिक्षाविद और रचनाकार हैं। वे मानवता के पुरोधा और वर्तमान विश्व में व्याप्त हिंसा, उनके लिए विचार का एक विषय वस्तु है। वे हिंसा को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरे के रूप में आंकते हैं। वे हिंसा को दो तरह से खतरा मानते हैं। व्यक्ति शारीरिक हिंसा के तहत दूसरों को जान-बूझ कर अथवा बड़ी सावधानी से या तो जान से मार देते हैं या हर आघात पहुंचाते हैं। वहीं अंतर्मन की हिंसा मनुष्य को उसे अंदर ही अंदर जलाता है। हिंसा की अंतिम परिणति युद्ध होता है जो हमारे विचारों को मार देती है। यह केभी दान, प्रेम, स्नेह, और उदारता को मानवता के विकास हेतु इजाजत नहीं देता। इन सभी मानवीय मूल्यों के अभाव में वे विवेक की क्षमता को खो देते हैं और मानवता का दुश्मन बन जाते हैं। यह कभी भी नई संस्कृति की स्थापना नहीं करता है जिसमें मनुष्य खुशी से रह सके और प्रकृति के सर्वोच्च आनंद अर्थात परमानंद को प्रापत कर सके। अतः लेखक विश्व में चारो ओर व्याप्त हिंसा के वातावरण से अत्यंत दु:खी हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions