1.

How is a person with Ph.D. unsuccessful in his life?पीएच.डी. की डिग्री होने के बाद भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में केसे असफल रहता है?

Answer»

Education helps a person overcome violence, hate, anger and antagonism. If a person gets education and obtains even Ph. D. and he is not free of these weaknesses, there is no love, affection, kindness and generosity in his life. He is bound to become part of the rest of the world, which is based on violence. His degree will never help him to become a rational being. Hence, he may be counted as a failure person even after having Ph.D.

शिक्षा व्यक्ति को कत, क्रोध, हिंसा और विरोध जैसे दुर्गुणों से बाहर आने में मदद करती है। यदि किसी व्यक्ति ने शिक्षिा हासिल कर लिया है और उसने पीएच. डी. की डिग्री भी हासिल कर लिया है पर इसके बावजूद उसका जीवन, प्रेम, स्नेह, दयालुता और उदारता से पूर्ण नहीं है और तमाम दुर्गुणों से मुक्त नहीं हुआ है। तो वह संसार के उस शेष भाग का अंग है जो हिंसा पर आधारित है। उसकी डिग्री उसे एक समझदार व्यक्ति बनने में कोई मदद नहीं कर रही है। अत: उसके पास पीएच. डी. की डिग्री होने के बाद भी उसे एक अफल व्यक्ति के रूप में गिना जा सकता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions