 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | ई-कॉमर्स का अर्थ दीजिए । | 
| Answer» ई-कॉमर्स (E-Commerce) अर्थात् कि इलेक्ट्रोनिक कॉमर्स जिसमें इलेक्ट्रोनिक साधन द्वारा संचालित यंत्र और उसके माध्यम से होनेवाला विनिमय तथा वितरण को वाणिज्य में E-Commerce कहते हैं । ई-कॉमर्स में व्यापार की प्रक्रियाएँ जैसे कि क्रय, विक्रय, विज्ञापन, अन्य उत्पादनों के साथ तुलना, रुपयों का आदान-प्रदान इत्यादि इलेक्ट्रोनिक उपकरण (विद्युत संचालित यंत्र) द्वारा होता है । इसके लिए इन्टरनेट, कम्प्यूटर नेटवर्क, ई-मेईल सेवा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि माध्यमों का उपयोग किया जाता है । | |