1.

इन्टरनेट का अर्थ और आशय समझाइए ।

Answer»

अंग्रेजी शब्द Internet का अर्थ आन्तरिक जाल है जो अन्य कम्प्यूटरों से संलग्न है और विभिन्न कम्प्यूटर अन्य स्थलों के कम्प्यूटर से सूचना-संप्रेषण करते हैं । जिसके लिए तमाम कम्प्यूटरों को जोड़नेवाले टेलिफोन एक्सचेंज की तरह एक मध्यस्थ संस्था होती है । संक्षेप में दो या अधिक कम्प्यूटरों के बीच वार्तालाप संभव बनानेवाले कनेक्शन या संधान को ही इन्टरनेट कहते हैं ।

इन्टरनेट सूचना-संप्रेषण तो करते ही हैं, साथ ही सभी सूचनाएँ एक किताब की तरह अपनी मेमरी Memory में भी रखते हैं । जो चाहे वह पूरा पता – Address का कमान्ड दे कर वेबसाइट खोल सकते हैं । Yahoo डोट कोम / गुगल जैसी ऐजन्सी इस क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं। विश्व के किसी भी उपग्रह या भाग में हम Internet के जरिये पहुँच सकते हैं क्योंकि, www वर्ल्ड वाईड वेब पर यह कार्यरत है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions