1.

जैविकी के अध्ययन के संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने में किस प्रकार हमारी सहायता की है ?

Answer» जैविकी के अध्ययन द्वारा संक्रामक रोगों को नियंत्रण करने में हमे सहायता मिली है :
(i) विभिन्न संक्रामक रोगों के कारणों का पता लगाने में ,
(ii) विभिन्न संक्रामक रोगों के संरचना विधियों का पता लगाने में ,
(iii) विभिन्न रोगों का शरीर पर प्रभाव ज्ञात करने में
(iv) एंटीबॉडीज , एंटीबायोटिक्स व रोगों की दवाइयों को खोजने में ।
( v) टीका या वैक्सीन द्वारा प्रतिरक्षीकरण कार्य कर्मों से चेचक , पोलियो , डिफ्थीरिया पीलिया व टिटनेस आदि संक्रामक रोगों से बचाव ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions