InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जब दो A और B को एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो एकसमान चुंबकीय क्षेत्र चित्र में दिखाए अनुसार परिवर्तित हो जाता है। (a ) दोनों प्रतिरूपों A और B की पहचान करें। (b ) A और B में क्षेत्र रेखाओं के आचारण का कारण बताएँ । |
|
Answer» (a ) प्रतिरूप A प्रतिचुम्बकीय पदार्थ है तथा प्रतिरूप B अनुचुम्बकीय पदार्थ है। (b ) कारण प्रतिरूप A में - प्रतिचुंबकीय पदार्थों का बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में अधिक प्रबलता वाले भाग से काम प्रबलता वाले भाग की ओर जाने की प्रवृत्ति होती है। कारण प्रतिरूप B में - अनुचुम्बकीय पदार्थ चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर हल्का चुम्बकत्व प्राप्त कर लेते है और उनमें क्षीण चुम्बकीय क्षेत्र चुम्बकीय क्षेत्र से प्रबल क्षेत्र की ओर जाने की प्रवृत्ति होती है। |
|