 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | जब किसी रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म के बगल से होकर एक रेलगाड़ी बहुत तेजी से गुजरती है तो लोगों को प्लेटफार्म के किनारे जाने से रोका जाता है। इसमें भौतिक विज्ञान का कौन-सा नियम अथवा प्रमेय लागू होता है? उस नियम या प्रमेय का उल्लेख कीजिये तथा इसके आधार पर उपयुक्त सावधानी की व्याख्या कीजिये। | 
| Answer» बरनौली प्रमेय, रेलगाड़ी की तीव्र गति के कारण इसके सम्पर्क में वायु का वेग अधिक तथा दाब बहुत कम हो जाता है। दाबान्तर के कारण प्लेटफार्म पर खड़े लोगों पर रेलगाड़ी की ओर बल लगता है जिससे दुर्घटना हो सकती है। | |