1.

जब फ्रिज चालू करते है , तो घर में जा रहे बल्ब केवल क्षण मात्र के लिये हो धीमे होते है , परन्तु जब कमरे में हीटर लगाते है, तो जब तक हीटर लगा रहता है तब तक बल्ब भी धीमे रहते है इस अन्तर का कारण समझाइए।

Answer» जैसे ही फ्रिज की मोटर चालू होती है , इसमें क्षण भर के लिए प्रबल वैधुत धारा प्रवाहित होती है जिस कारण मेन्स से आने वाली तार की लाइनों में काफी विभव-पतन हो जाता है। अतः बल्बों के सिरों पर उपलब्ध विभवान्तर कम हो जाता है तथा में मन्द हो जाते है । परन्तु शीघ्र ही मोटर में विरोधी वहुत वाहक बल उत्पन्न हो जाने के कारण मोटर में धारा घट जाती है, अतः बल्ब पुनः लाइन में विभव - पतन के कारण, बल्ब मन्द ही बने रहते है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions