InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जब फ्रिज चालू करते है , तो घर में जा रहे बल्ब केवल क्षण मात्र के लिये हो धीमे होते है , परन्तु जब कमरे में हीटर लगाते है, तो जब तक हीटर लगा रहता है तब तक बल्ब भी धीमे रहते है इस अन्तर का कारण समझाइए। |
| Answer» जैसे ही फ्रिज की मोटर चालू होती है , इसमें क्षण भर के लिए प्रबल वैधुत धारा प्रवाहित होती है जिस कारण मेन्स से आने वाली तार की लाइनों में काफी विभव-पतन हो जाता है। अतः बल्बों के सिरों पर उपलब्ध विभवान्तर कम हो जाता है तथा में मन्द हो जाते है । परन्तु शीघ्र ही मोटर में विरोधी वहुत वाहक बल उत्पन्न हो जाने के कारण मोटर में धारा घट जाती है, अतः बल्ब पुनः लाइन में विभव - पतन के कारण, बल्ब मन्द ही बने रहते है । | |