1.

जब तीन सिक्के एक साथ एक वार उछाले जाते है , तब इस घटना से सम्बन्घित प्रतिदर्श समष्टि आकिक कीजिए

Answer» हम जानते हैं कि किसी भी सिक्के को उछालने पर दो ही परिणाम प्राप्त होते हैं या तो चित्त (H) या पट् (T), इसलिए सम्भव परिणाम होंगे जब तीनों सिक्कों पर चित्त हो, तब = HHH जब एक सिक्के पर चित्त शेष दो पर पट् = HTT जब एक सिक्के पर पट शेष दो पर चित्त = THH इसी प्रकार अन्य, परिणाम प्राप्त हो सकते हैं अर्थात् कुल सम्भव परिणामों का प्रतिदर्श समष्टि S हा, तब S = {HHH, HHT, HTH, THII, IITT, THT, TTH, TIT}.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions