InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जेट स्ट्रीम की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए । |
|
Answer» दोनों गोलार्ध में लगभग 30 अक्षांश के आसपास 8 से 15 किमी की ऊँचाई के वातावरण में पाइप आकार के पट्टे में अत्यंत गतिशील पवन चलते दिखाई देते हैं, ये पवन ‘जेट स्ट्रीम’ या ‘जेट पवन’ के नाम से पहचाने जाते हैं । जेट स्ट्रीम की औसत गति लगभग प्रतिघंटे 150 कि.मी. है और इस पवन पट्टे के मध्यभाग में पवनों का वेग 400 किमी रहता है और गर्मी में वे प्रायद्विपीय भारत के ऊपर स्थिर होते हैं । अधिक ऊँचाई पर बहनेवाले ये पवन वर्षा लाने में सहायक होते हैं । |
|