1.

जीवन मेंके बिना कुछ भी संभवनहीं।​

Answer»

EXPLANATION:

निज प्रतिनिधि, ललमटिया(गोड्डा): स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलगामा में नवनिर्मित तीन कमरों वाले भवन का उद्घाटन केन्दुआ पंचायत के मुखिया होपन हेम्ब्रम ने गुरुवार को किया। मुखिया ने कहा कि इस विद्यालय ने जिस प्रकार से पुरानी स्कूली परंपरा को कायम रखते हुए एक अच्छा विद्यालय बनने की प्रतिबद्धता जाहिर की है वह काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि इस भवन के बन जाने से यहां पढ़ने वाले छात्रों को सुविधा होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार उनकी शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग कर रही है। सरकार चाहती है कि शहर ही नहीं गांव का हर बच्चा शिक्षित हो। शिक्षा के बिना कोई भी शख्स जीवन की ऊंचाइयों को नहीं छू सकता है। इसलिए बच्चों को मन और लगन से पढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक नेता एमानुएल किस्कू, प्रमोद हेम्ब्रम, प्रधान गोबिन्द हेम्ब्रम ,प्रधानाध्यापक तमीजुद्दीन अंसारी, शिक्षक रामलखन यादव, के अलावे तमाम गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।



Discussion

No Comment Found