InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जल, ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड एवं पौटेशियम क्लोराइड को अलग-अलग (a) सामान्य जल, (b) अम्लीय जल एवं (c ) क्षारीय जल से अभिकृत कराया जाता है, तो आप किन-किन विभिन्न उत्पादों की आशा करेंगे? जहाँ आवश्यक हो, वहाँ रासायनिक समीकरण दीजिए। |
|
Answer» KCl का जल-अपघटन नहीं होता है, केवल `K^(+)` तथा `Cl^(-)` का जलयोजन हो जाता है। `AlCl_(3)` एक प्रबल अम्ल `(HCl)` तथा दुर्बल बेस `[Al(OH)_(3)]` से बना लवण है। इस लवण के धनायनों का जल-अपघटन होता है तथा अम्लीय विलयन प्राप्त होता है। `AlCl_(3)rarrAl^(3+)+3Cl^(-)` `Al^(3+)+3H_(2)OiffAl(OH)_(3)+3H^(+)` `AlCl_(3)overset("अम्लीय जल")rarrAl^(3+)(aq)+3Cl^(-)(aq)` क्षारीय जल में `Al(OH)_(3)` बनता है जो एक विलेय संकर के रूप में रहता है: `Al(OH)_(3)+OH^(-)rarr[Al(OH)_(4)]^(-)` या `Al(OH)_(3)+OH^(-)rarrunderset("आयन")underset("मेटाएलुमिनेट")(AlO_(2)^(-))+2H_(2)O` |
|